ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार देश के भ्रष्टाचारियों को कर रहे एकजुट, मुंह के बल गिरेंगे.. दांत भी नहीं दिखेगा' - ईटीवी भारत न्यूज

अश्विनी चौबे ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Delhi Visit) के तीन दिवसीय दिल्ली प्रवास पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश से बिहार नहीं संभल रहा है और दिल्ली गए हैं. सबसे पहले तो विपक्ष पीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा करे. पढ़ें.

Ashwini Choubey On CM Nitish
Ashwini Choubey On CM Nitish
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 6:14 PM IST

बक्सर: अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Choubey On CM Nitish) ने बिहार की वर्तमान सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि फिलहाल यहां कानून मंत्री फरार चल रहे हैं लेकिन आने वाले दिनों में पूरी बिहार की सरकार ही फरार हो जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार रिमोट कंट्रोल पर चल रही है और रिमोट का बटन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दबा रहे हैं.

पढ़ें-मिशन 2024 पर नीतीश कुमार: हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला से मिले

बोले अश्विनी चौबे- 'विपक्ष तय करे पीएम पद का चेहरा': अश्विनी चौबे ने कहा कि लालू प्रसाद अपने हिसाब से भ्रष्टाचारियों को सरकार में जगह दे रहे हैं. यह ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं और वह बिहार छोड़कर दिल्ली प्रवास पर गए हैं जबकि उनसे बिहार नहीं संभल रहा. उनके नए गठबंधन में नीतीश कुमार के द्वारा सभी भ्रष्टाचारियों को एक मंच पर लाया जा रहा है जबकि वहां यह भी तय नहीं हुआ है कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा? ऐसे में उनका ख्वाब, ख्वाब ही रह जाएगा.

'कानून मंत्री की तरह पूरी सरकार हो जाएगी फरार': केंद्रीय मंत्री ने तेलंगाना के सीएम केसीआर और सीएम नीतीश के प्रेस कांफ्रेंस पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट तौर पर उस वक्त भी देखने को मिला जब प्रेस वार्ता के दौरान एक मुख्यमंत्री उठने की तो दूसरे मुख्यमंत्री बैठने की बात कर रहे थे. बिहार के कानून मंत्री की तरह जल्द ही पूरी सरकार फरार हो जाएगी.

"चाहे नीतीश दिल्ली जाएं या फिर पूरा देश, नतीजा कुछ नहीं निकलने वाला है. पहले विपक्ष इस बात को तय कर ले कि विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री का दावेदार कौन होगा? पूर्व मंत्री, जिन्हें कानून मंत्री बनाया गया था, वो फरार हैं. राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गई है. बिहार में सरकार रिमोट कंट्रोल से चल रही हैं. रिमोट कंट्रोल तो लालू प्रसाद के हाथ मे है."- अश्विनी चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री

दिल्ली प्रवास पर सीएम नीतीश: दिल्ली दौरे पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Delhi Visit) ने दिल्ली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला से भी मुलाकात की. इससे पहले सीएम नीतीश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Nitish Kumar Meets Delhi CM) से उनके निवास पर मुलाकात की. साथ ही आज सीताराम येचुरी और डी राजा से भी मिले. सीएम मिशन 2024 के तहत विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं.

बिहार CM नीतीश कुमार का मिशन 2024: नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ एकीकृत मोर्चा बनाने पर विपक्षी नेताओं से बातचीत करने सोमवार को दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की. नई दिल्ली पहुंचने से पहले, नीतीश कुमार ने पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की. बैठक में उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. नीतीश ने विभिन्न विपक्षी नेताओं से मिलने की योजना बनाई है. उनका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलने का कार्यक्रम है.

बक्सर: अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Choubey On CM Nitish) ने बिहार की वर्तमान सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि फिलहाल यहां कानून मंत्री फरार चल रहे हैं लेकिन आने वाले दिनों में पूरी बिहार की सरकार ही फरार हो जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार रिमोट कंट्रोल पर चल रही है और रिमोट का बटन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दबा रहे हैं.

पढ़ें-मिशन 2024 पर नीतीश कुमार: हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला से मिले

बोले अश्विनी चौबे- 'विपक्ष तय करे पीएम पद का चेहरा': अश्विनी चौबे ने कहा कि लालू प्रसाद अपने हिसाब से भ्रष्टाचारियों को सरकार में जगह दे रहे हैं. यह ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं और वह बिहार छोड़कर दिल्ली प्रवास पर गए हैं जबकि उनसे बिहार नहीं संभल रहा. उनके नए गठबंधन में नीतीश कुमार के द्वारा सभी भ्रष्टाचारियों को एक मंच पर लाया जा रहा है जबकि वहां यह भी तय नहीं हुआ है कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा? ऐसे में उनका ख्वाब, ख्वाब ही रह जाएगा.

'कानून मंत्री की तरह पूरी सरकार हो जाएगी फरार': केंद्रीय मंत्री ने तेलंगाना के सीएम केसीआर और सीएम नीतीश के प्रेस कांफ्रेंस पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट तौर पर उस वक्त भी देखने को मिला जब प्रेस वार्ता के दौरान एक मुख्यमंत्री उठने की तो दूसरे मुख्यमंत्री बैठने की बात कर रहे थे. बिहार के कानून मंत्री की तरह जल्द ही पूरी सरकार फरार हो जाएगी.

"चाहे नीतीश दिल्ली जाएं या फिर पूरा देश, नतीजा कुछ नहीं निकलने वाला है. पहले विपक्ष इस बात को तय कर ले कि विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री का दावेदार कौन होगा? पूर्व मंत्री, जिन्हें कानून मंत्री बनाया गया था, वो फरार हैं. राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गई है. बिहार में सरकार रिमोट कंट्रोल से चल रही हैं. रिमोट कंट्रोल तो लालू प्रसाद के हाथ मे है."- अश्विनी चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री

दिल्ली प्रवास पर सीएम नीतीश: दिल्ली दौरे पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Delhi Visit) ने दिल्ली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला से भी मुलाकात की. इससे पहले सीएम नीतीश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Nitish Kumar Meets Delhi CM) से उनके निवास पर मुलाकात की. साथ ही आज सीताराम येचुरी और डी राजा से भी मिले. सीएम मिशन 2024 के तहत विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं.

बिहार CM नीतीश कुमार का मिशन 2024: नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ एकीकृत मोर्चा बनाने पर विपक्षी नेताओं से बातचीत करने सोमवार को दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की. नई दिल्ली पहुंचने से पहले, नीतीश कुमार ने पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की. बैठक में उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. नीतीश ने विभिन्न विपक्षी नेताओं से मिलने की योजना बनाई है. उनका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलने का कार्यक्रम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.