बक्सरः कोरोना संक्रमण से पूरे देश में मचे हाहाकार के बीच अब राजनीतिक दल चुनावी तैयारी में जुटने लगे हैं. इसमें देश की केंद्रीय सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे चल रही है. बीजेपी की ओर से 7 जून को हो रही वर्चुअल रैली इसका ताजा उदाहरण है.
वर्चुअल रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह
वहीं, इस रैली को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वर्चुअल रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. सभी बूथों पर कार्यकर्ता अपने लोकप्रिय गृह मंत्री को सुनेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल में कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से लोक सेवा, लोक कल्याण, लोक संपर्क कर लोक जागरण का कार्य किया है. वह काबिले तारीफ है. लगातार कार्यकर्ता लोगों की मदद में अभी भी जुटे हुए हैं.
अश्विनी चौबे ने लोगों से वर्चुअल रैली को सुनने की अपील की
बक्सर से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आगे कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करेंगे. अमित शाह इस रैली के माध्यम से केंद्र सरकार की ओर से कोविड-19 के संक्रमण काल में किए जा रहे कार्यों के बारे में सभी को जानकारी देंगे. साथ ही केंद्र सरकार कि जो एक साल की उपलब्धि है, उसके बारे में भी बताएंगे. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने लोगों से केंद्रीय गृह मंत्री के बिहार जनसंवाद वर्चुअल रैली को सुनने की अपील की है.