बक्सर: महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन पर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने शोक जताया. उन्होंने इस घटना को राज्य के साथ ही देश के लिए भी अपूरणीय क्षति बताया.
'महान गणितज्ञ का जाना अपूरणीय क्षति'
अपने दो दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे मंत्री ने कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह लंबे समय से स्किजोफ्रेनिया नामक मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे. गुरुवार उनका निधन हो गया. आदरणीय वशिष्ठ बाबू महान गणितज्ञ थे, जिन्होंने नए फार्मूले की खोज की. उनके चले जाने से बड़ी क्षति हुई है. इस घटना से हम सभी शोकस्तब्ध हैं और दुख प्रकट करते हैं.
लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को हुआ निधन
अपने ज्ञान से राज्य ही नहीं देश का नाम रौशन करने वाले महान गणितज्ञ वशिष्ठ नरायण सिंह ने आइंस्टाइन की थ्योरी को भी चुनौती दी थी. लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को उनका निधन हो गया. शाहाबाद की भूमि अपने लाल के निधन से मर्माहत है.