बक्सर: बिहार के बक्सर में नदी में डूबने से पशुपालक की मौत (Animal Husbandary Died In Buxar) हो गई. जिले के भोजपुर ओपी स्थित महाराजा कोठी के पीछे भैसहा नदी में डूबने से मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. इस हादसे की सूचना मिलने के बाद भाकपा माले विधायक अजीत कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. इधर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः दरभंगाः चक्रवाती तूफान में उखड़ा वर्षों पुराना पीपल का पेड़, चपेट में आने से पशुपालक की मौत
पशुपालक की नदी में डूबने से मौत: दरअसल यह मामला जिले के भोजपुर गांव स्थित भैसहा नदी (People Drowned In Bhaisaha River At Buxar) का है. जहां पशुओं को चराने के बाद घर लौटते समय नदी में डूब जाने से पशुपालक की मौत हो गई. बताया जाता है कि हर दिन की तरह सोमवार की सुबह में वह गाय चराने नदी के उस पार गया हुआ था और पशुओं को चराकर शाम में पशुओं की झूंड के साथ घर लौट रहा था. उसी दौरान नदी के गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई.
इस हादसे को वहां कुछ दूरी पर खड़ी दो महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने पानी के अंदर काफी तलाशी की लेकिन सफलता नहीं मिल सका. जिसके बाद मंगलवार की सुबह ग्रामीणों के सहयोग से गोताखोरों ने शव को पानी से निकाला. जिसके बाद स्थानीय थाना ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान भोजपुर स्थित तकिया मोहल्ला निवासी लाला चौधरी (56साल) के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंः बेगूसरायः चारा मशीन में करंट आने से पशुपालक की मौत
घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं: स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक के घर की अर्थिक स्थिति ठीक नही है, जिसके बाद मौके पर मौजूद डुमरांव विधानसभा से भाकपा माले विधायक अजित कुमार सिंह ने "वहां मौजूद अधिकारियों को पीड़ित परिवार को हर सम्भव सरकारी सहायता देने का निर्देश दिया". जिसके बाद साथ ही पीड़ित परिवार के दरवाजे पर जाकर उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद किया जाएगा.