ETV Bharat / state

Murder In Buxar: पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या से लोगों में गुस्सा, पेट्रोल पम्प मालिकों ने की सुरक्षा की मांग - बक्सर में सभी पेट्रोल पंप बंद

बिहार के बक्सर में पेट्रोल पंप के मैनेजर की हत्या (petrol pump manager shot dead in Buxar) के बाद व्यवसायियों में गहरा रोष है. नाराज पेट्रोल पंप संचालकों ने पंपों में ताला जड़ दिया और प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं. पढ़ें पूरा मामला..

petrol pump manager shot dead in Buxar
petrol pump manager shot dead in Buxar
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 4:36 PM IST

बक्सर: पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या (Crime In Buxar ) किए जाने के विरोध में मंगलवार को सभी पेट्रोल पंप बंद रखा गया. सोमवार को मनोज पासवान (Manager Manoj Kumar Paswan) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके विरोध में पेट्रोल पम्प मालिकों ने पेट्रोल पम्पों में ताला (all petrol pumps closed in Buxar ) लगा दिया. बिना किसी सूचना के अचानक पेट्रोल पंप बन्द होने से ऑटो चालक से लेकर जिलेवासी परेशान रहे. वाहनों में तेल डलवाने के लिए खुदरा दुकानदारों के यहां पहुंच रहे हैं. 1 लीटर पेट्रोल और डीजल पर 15 रुपये मुनाफा लेकर वाहन चालकों को पेट्रोल डीजल मुहैया कराया गया.

पढ़ें- बक्सर में बड़ी वारदात : पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, बैंक के गेट पर दिया घटना को अंजाम

क्या कहते हैं पेट्रोल पम्प कर्मी: जिले के नगर थाना क्षेत्र के समीप स्थित महाराजा पेट्रोल पम्पकर्मी परवेज आलम का कहना है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सोमवार को दिन दहाड़े पेट्रोल पम्पकर्मी मनोज पासवान को अपराधियों ने पैसा जमा करने जाने के दौरान बैंक के गेट पर गोली मार दी और पैसों से भरा बैग लेकर भाग निकले. उससे हम सभी पेट्रोल पम्पकर्मी और डीलर डरे हुए हैं. जिला प्रशासन हम लोगों को सुरक्षा मुहैया कराये. वरना बिहार में रोजगार करना अब मुश्किल हो रहा है. इस हत्या के विरोध में एक दिन के लिए पेट्रोल पम्प को बंद रखा गया है.

पढ़ें- छपरा में JDU प्रदेश उपाध्यक्ष के पोते की गोली मारकर हत्या, बहन से चेन छिनतई पर किया था विरोध

पेट्रोल पंप बंद होने से बढ़ी परेशानी: पेट्रोल पंप बंद होने से परेशान ऑटो चालक खुदरा दुकानदारों से ₹15 अधिक देखकर पेट्रोल और डीजल की खरीदारी कर रहे हैं. ऑटो चालक राधेश्याम ने बताया कि हम लोग रोज कमाने खाने वाले व्यक्ति हैं. जो कुछ कमा कर ले जाते हैं उसी से घर का चूल्हा जलता है. अचानक पेट्रोल पंप बंद होने से काफी परेशानी हो रही है.

पुलिस ने अहम सुराग मिलने का किया दावा: वहीं पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह की मानें तो पेट्रोल पंप कर्मी हत्या मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है. जल्द ही पुलिस पूरे मामले की उद्भेदन कर देगी. इस केस को पुलिस चुनौती के रूप में ली है. गौरतलब है कि अपराधियों के द्वारा 24 घंटे पहले जिले के डुमराव अनुमंडल अंतर्गत नया भोजपुर ओपी के प्रताप सागर में पेट्रोल पम्पकर्मी मनोज पस्वान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद जिले के व्यवसायी वर्ग में खौफ है.

पढ़ें- सारण में लूट के दौरान गोलीबारी, स्वर्ण व्यवसायी समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल, पटना रेफर

बैंक के गेट पर की गई थी मैनेजर की हत्या: जानकारी के अनुसार नया भोजपुर ओपी के प्रतापसगर स्थित पेट्रोल पम्म मैनेजर स्थानीय इलाहाबाद बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे. जैसे ही वह बैंक के गेट पर पहुंचे बाइक पर सवार 2 अपराधियों ने उनके सीने में 2 गोली मार दी. जिससे वो घायल होकर गिर पड़े. उसके बाद अपराधी पैसा लूटकर फरार हो गए. गोली चलने की आवाज सुनते ही घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ पेट्रोल पंप मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


बक्सर: पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या (Crime In Buxar ) किए जाने के विरोध में मंगलवार को सभी पेट्रोल पंप बंद रखा गया. सोमवार को मनोज पासवान (Manager Manoj Kumar Paswan) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके विरोध में पेट्रोल पम्प मालिकों ने पेट्रोल पम्पों में ताला (all petrol pumps closed in Buxar ) लगा दिया. बिना किसी सूचना के अचानक पेट्रोल पंप बन्द होने से ऑटो चालक से लेकर जिलेवासी परेशान रहे. वाहनों में तेल डलवाने के लिए खुदरा दुकानदारों के यहां पहुंच रहे हैं. 1 लीटर पेट्रोल और डीजल पर 15 रुपये मुनाफा लेकर वाहन चालकों को पेट्रोल डीजल मुहैया कराया गया.

पढ़ें- बक्सर में बड़ी वारदात : पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, बैंक के गेट पर दिया घटना को अंजाम

क्या कहते हैं पेट्रोल पम्प कर्मी: जिले के नगर थाना क्षेत्र के समीप स्थित महाराजा पेट्रोल पम्पकर्मी परवेज आलम का कहना है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सोमवार को दिन दहाड़े पेट्रोल पम्पकर्मी मनोज पासवान को अपराधियों ने पैसा जमा करने जाने के दौरान बैंक के गेट पर गोली मार दी और पैसों से भरा बैग लेकर भाग निकले. उससे हम सभी पेट्रोल पम्पकर्मी और डीलर डरे हुए हैं. जिला प्रशासन हम लोगों को सुरक्षा मुहैया कराये. वरना बिहार में रोजगार करना अब मुश्किल हो रहा है. इस हत्या के विरोध में एक दिन के लिए पेट्रोल पम्प को बंद रखा गया है.

पढ़ें- छपरा में JDU प्रदेश उपाध्यक्ष के पोते की गोली मारकर हत्या, बहन से चेन छिनतई पर किया था विरोध

पेट्रोल पंप बंद होने से बढ़ी परेशानी: पेट्रोल पंप बंद होने से परेशान ऑटो चालक खुदरा दुकानदारों से ₹15 अधिक देखकर पेट्रोल और डीजल की खरीदारी कर रहे हैं. ऑटो चालक राधेश्याम ने बताया कि हम लोग रोज कमाने खाने वाले व्यक्ति हैं. जो कुछ कमा कर ले जाते हैं उसी से घर का चूल्हा जलता है. अचानक पेट्रोल पंप बंद होने से काफी परेशानी हो रही है.

पुलिस ने अहम सुराग मिलने का किया दावा: वहीं पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह की मानें तो पेट्रोल पंप कर्मी हत्या मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है. जल्द ही पुलिस पूरे मामले की उद्भेदन कर देगी. इस केस को पुलिस चुनौती के रूप में ली है. गौरतलब है कि अपराधियों के द्वारा 24 घंटे पहले जिले के डुमराव अनुमंडल अंतर्गत नया भोजपुर ओपी के प्रताप सागर में पेट्रोल पम्पकर्मी मनोज पस्वान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद जिले के व्यवसायी वर्ग में खौफ है.

पढ़ें- सारण में लूट के दौरान गोलीबारी, स्वर्ण व्यवसायी समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल, पटना रेफर

बैंक के गेट पर की गई थी मैनेजर की हत्या: जानकारी के अनुसार नया भोजपुर ओपी के प्रतापसगर स्थित पेट्रोल पम्म मैनेजर स्थानीय इलाहाबाद बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे. जैसे ही वह बैंक के गेट पर पहुंचे बाइक पर सवार 2 अपराधियों ने उनके सीने में 2 गोली मार दी. जिससे वो घायल होकर गिर पड़े. उसके बाद अपराधी पैसा लूटकर फरार हो गए. गोली चलने की आवाज सुनते ही घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ पेट्रोल पंप मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.