बक्सर: कोरोना संक्रमण ने इन दिनों रफ्तार पकड़ ली है. हर दिन नए मामलों की पुष्टि हो रही है. बाहर से आने वाले लोगों के अलावा अब इसका प्रसार जिलावासियों में भी होने लगा है. जो लापरवाही और असावधान होने का पूरा सबूत दे रहा है. जिसे लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चिंतित नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: गयाः इमामगंज में कोरोना को लेकर सख्ती, सीओ के आदेश पर चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान
जानिए क्या कहते हैं जिलाधिकारी
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन भी सख्ती बरतने की तैयारी कर रहा है. इसी क्रम में जिलाधिकारी अमन समीर ने सभी दंडाधिकारी और थाना प्रभारियों को सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है. साथ ही बैंक और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस जवानों को तैनाती करने का निर्णय लिया है. जिससे लोग कोविड-19 के खिलाफ बनाये गए सामान्य नियमों का पालन करें.
जिले में अब पूर्व की भांति प्रीतिदिन संक्रमित लोगों की पुष्टि होने लगी है. ऐसे में किसी एक व्यक्ति की लापरवाही दूसरे लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. -संतोष कुमार, डीपीएम
गाइडलाइन का हो रहा उल्लंघन
डीपीएम संतोष कुमार ने बताया पिछले एक साल में लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वह अब तक कोई नहीं भूला पाया है. उसके बावजूद भी लोग सामान्य नियमों का पालन करने में उदासीन दिख रहे हैं. जिसका परिणाम नुकसानदायक साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ें: पूर्वी चंपारणः जिले में तेजी से फैल रहा कोरोना, 17 नए मरीजों की पुष्टि
माइक्रो कंटेनमेंट जोन
स्थानीय प्रशासन के माध्यम से संक्रमित पाए गए इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर रखा गया है. जिससे अन्य लोग संक्रमण की कोरोना के चपेट में न आ सके. उन्होंने कहा कि यदि स्थिति पर काबू नहीं पाया गया तो, सरकार को लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है. इसके लिए जरूरी है कि सभी लोग नियम का पालन करें.
जारी किया गया था पत्र
एलडीएम आनंद कुमार ओझा ने भी शाखा प्रबंधकों को नोटिस जारी करने का निर्णय लिया है. एलडीएम ने बताया की बीते दिनों जिले के सभी बैंक शाखाओं को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और कराने के संबंध में पत्र जारी किया गया था. जिसका पालन बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों के माध्यम से किया जा रहा है. लेकिन कुछ शाखाओं में ग्राहक मास्क और शारीरिक दूरी का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान से बैंक शाखाओं में सुरक्षा बल तैनात करने की मांग की जा रही है. जिससे ग्राहक बैंक परिसर में कोविड-19 के नियमों का पालन करें.