बक्सरः बिहार के बक्सर में ट्रेन की चपेट में तीन लोगों की मौत. घटना जिले के दिल्ली-हावड़ा रेलखंड के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप की है. इस घटना में एक महिला के साथ दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के दौरान जिसने भी इस दृश्य को देखा उसके रूह कांप गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी के साथ आरपीएफ के जवानों को दी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शवों टूकरों में समेटकर ले गई.
फाटक बंद होने के बाद भी ट्रैक पार करना पड़ा महंगाः घटना रविवार की है. 11 अक्टूबर की रात जिस रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गुमटी के पास नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, उसी जगह यह हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बाद भी महिला अपने दोनों मासूम बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. इसी बीच यह हादसा हो गया.
समस्तीपुर की रहने वाली है मृतकाः मृतका की पहचान समस्तीपुर के ताजपुर थाना लरुआ गांव निवासी संजू दास की 22 वर्षीय पत्नी बबीता देवी, 3 वर्षीय संध्या कुमारी और 2 वर्षीय विक्रांत कुमार के रूप में हुई है. तीनों बक्सर के जोगिया पंचायत के कृतसागर में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी. फाटक बंद होने के बाद भी रेलवे क्रॉसिंग पार कर गई. इसके बाद बच्चों को भी बुलाने लगी. इसी क्रम में तेजी से आ रही ट्रेन ने तीनों को चपेट में ले ली. घटना की पुष्टि करते हुए जीआरपी पुलिस छानबीन में जुट गई है.
"समस्तीपुर से शादी समारोह में शामिल होने के लिए तीनों बक्सर पहुचे थे. इसी दौरान फाटक बंद होने के बाद भी ट्रैक पार करने लगी, तभी ट्रेन आ गई. तीनों के शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है." -अखिलेश प्रसाद यादव, जीआरपी थाना प्रभारी, बक्सर
यह भी पढ़ेंः
दिल्ली से दरभंगा जा रही कार ने बक्सर में तीन लोगों को रौंदा, 2 की मौके पर ही मौत
Bihar Train Accident : 'झटका लगा.. पत्थर आने लगा.. फिर से पूछिए ही मत'.. यात्रियों ने सुनाई आपबीती