ETV Bharat / state

बच्ची हुई फूड प्वाइजनिंग की शिकार तो बचा हुआ दही बड़ा पड़ोसी के घर भेज दिया... जानिये फिर क्या हुआ

बक्सर में दही बड़ा खाने से 8 लोग हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये हैं. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गयी. पढ़ें पूरी खबर.

buxar
buxar
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 4:58 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर (Buxar) जिले में सिमरी प्रखंड अंतर्गत एकौना गांव में दही बड़ा खाने से आधा दर्जन से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) के शिकार हो गए हैं. पड़ोसियों की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में इलाज के दौरान फूड प्वाइजनिंग की शिकार एक बच्ची की मौत हो गई है. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें: दो दोस्तों के संग पति ने पत्नी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता पहुंची थाने

दरअसल, सिमरी प्रखण्ड के एकौना गांव के रहने वाले लव राय के घर चौथ के अवसर पर दही बड़ा बना था. जिसे खाने के बाद एक बच्ची बीमार हो गई. परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद बचे दही बड़े को अपने पड़ोसी राजू खरवार के घर भेज दिया. उसे खाने के बाद राजू खरवार के परिवार के 7 लोग गम्भीर रूप से बीमार पड़ गए. सभी को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. वहां पर सभी का इलाज चल रहा है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दही बड़ा खाने वाली लव राय के घर की एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

फूड प्वाइजनिंग के शिकार राजू खरवार ने बताया कि लव राय के घर से कुल 20 दही बड़े आये थे. जिसे खाने के बाद मेरे परिवार के कुल 7 सदस्य बीमार पड़ गए हैं. पड़ोसियों ने हम लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, दही बड़ा खाने से लव राय के घर की एक बच्ची की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: देसी जुगाड़, 4 दिनों तक इंजीनियरों की मेहनत, तब जाकर उड़ा 'चिनूक'

सिमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी चन्द्रमणि विमल ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग के शिकार कुल 7 लोग हमारे यहां भर्ती हैं. एक व्यक्ति की स्थिति गम्भीर देख उसे रेफर किया गया है. बाकी सभी लोग रिकवर हो गए हैं. इस घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. लोगों में तरह-तरह की चर्चा हैं. कोई दही बड़ा को तो कोई किस्मत को कोस रहा है.

ये भी पढ़ें: बक्सर में DEO की नई पहल, विद्यालयों में जाकर बच्चों को खुद दे रहे हैं नैतिक शिक्षा का प्रशिक्षण

बक्सर: बिहार के बक्सर (Buxar) जिले में सिमरी प्रखंड अंतर्गत एकौना गांव में दही बड़ा खाने से आधा दर्जन से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) के शिकार हो गए हैं. पड़ोसियों की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में इलाज के दौरान फूड प्वाइजनिंग की शिकार एक बच्ची की मौत हो गई है. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें: दो दोस्तों के संग पति ने पत्नी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता पहुंची थाने

दरअसल, सिमरी प्रखण्ड के एकौना गांव के रहने वाले लव राय के घर चौथ के अवसर पर दही बड़ा बना था. जिसे खाने के बाद एक बच्ची बीमार हो गई. परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद बचे दही बड़े को अपने पड़ोसी राजू खरवार के घर भेज दिया. उसे खाने के बाद राजू खरवार के परिवार के 7 लोग गम्भीर रूप से बीमार पड़ गए. सभी को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. वहां पर सभी का इलाज चल रहा है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दही बड़ा खाने वाली लव राय के घर की एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

फूड प्वाइजनिंग के शिकार राजू खरवार ने बताया कि लव राय के घर से कुल 20 दही बड़े आये थे. जिसे खाने के बाद मेरे परिवार के कुल 7 सदस्य बीमार पड़ गए हैं. पड़ोसियों ने हम लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, दही बड़ा खाने से लव राय के घर की एक बच्ची की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: देसी जुगाड़, 4 दिनों तक इंजीनियरों की मेहनत, तब जाकर उड़ा 'चिनूक'

सिमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी चन्द्रमणि विमल ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग के शिकार कुल 7 लोग हमारे यहां भर्ती हैं. एक व्यक्ति की स्थिति गम्भीर देख उसे रेफर किया गया है. बाकी सभी लोग रिकवर हो गए हैं. इस घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. लोगों में तरह-तरह की चर्चा हैं. कोई दही बड़ा को तो कोई किस्मत को कोस रहा है.

ये भी पढ़ें: बक्सर में DEO की नई पहल, विद्यालयों में जाकर बच्चों को खुद दे रहे हैं नैतिक शिक्षा का प्रशिक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.