बक्सर: जिले में बढ़ते क्राइम को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने थानाध्यक्षों के साथ मीटिंग की थी. जिसमें थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया गया था कि किसी भी हाल में अपराधी अब बचने नहीं चाहिए. हर हाल में उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए.
अपराधियों पर अभी और होगी सख्ती
इसका असर यह है कि दो थाना क्षेत्रों में कुर्की के दौरान अलग-अलग मामलों में वांछित 7 अभियुक्तों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने फोन पर बताया कि कोई भी अपराधी अब नहीं बचेगा और अपराधियों पर अभी और सख्ती की जाएगी.
7 अभियुक्तों ने किया आत्मसमर्पण
जिले में हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स अधिनियम के अंतर्गत दर्ज कांडों में पुलिस द्वारा आरोपियों पर नकेल कसने के लिए मंगलवार को कुर्की जब्ती अभियान चलाया गया था. इस अभियान के दौरान पुलिस एवं न्यायालय के समक्ष कुल 7 अभियुक्तों ने ने आत्मसमर्पण किया. जिसमें सत्यम सिंह थाना मुफस्सिल, फाइटर सिंह थाना औद्योगिक क्षेत्र, भीम शंकर यादव थाना औद्योगिक क्षेत्र, जगनारायण यादव, नीतीश यादव, अनूप यादव औद्योगिक क्षेत्र थाना, विशाल तिवारी थाना मुफ्फसिल ने आत्मसमर्पण किया.