बक्सर: जिले में एचआईवी की दवाईयों की खपत 4 गुना बढ़ गई है. लॉकडाउन के कारण दूसरे प्रदेश के फंसे लोगों को भी विभाग सरकार के निर्देश पर दवा उपलब्ध करा रहा है. जिला एड्स परामर्श और जांच केंद्र कर्मियों की माने तो बक्सर में पहले से 17 एचआईवी के ऐसे मरीज हैं. जिनका इलाज पहले से नियमित रूप से चल रहा है.
क्या कहते हैं डॉक्टर
जिला एचआईवी जांच और परामर्श केन्द्र के प्रभारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि भारत के किसी भी कोने में रहने वाले जो एचआईवी मरीज बक्सर में फंसे हुए हैं. उनको सरकार के निर्देशानुसार दवा उपलब्ध करायी जा रही है. जिसके कारण दवा की सप्लाई 4 गुना बढ़ गई है. जिले में पहले से 17 ऐसे मरीज हैं जिनका नियमित रूप से इलाज किया जा रहा था. पटना, दिल्ली और उत्तरप्रदेश से लगातार एचआईवी की दवा बक्सर में सप्लाई की जा रही है. जिससे किसी को कोई परेशानी न हो.
एचआईवी की दवा खपत 4 गुना बढ़ी
बता दें कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लम्बे समय से देश मे लगे लॉकडाउन के कारण कई तरह की परेशानियों से लोगों को जूझना पड़ रहा है. दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लोगो के सामने भोजन की. तो दूसरे प्रदेश के फंसे लोगों को घर जाने की चिंता हो रही है. इस वैश्विक आपदा के कारण बक्सर में फंसे कई ऐसे लोग हैं. जो गंभीर बिमारियों से भी जूझ रहे हैं. एड्स जांच और परामर्श केंद्र कर्मियो की माने तो इस समय एचआईवी की दवा का भी 4 गुना खपत बढ़ गई है.