बक्सर: जिले में लगातार बढ़ रही छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है. पुलिस की तरफ से ऑपरेशन मजनूं के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले 1 सप्ताह से लगातार शिक्षण संस्थानों के बाहर मटरगश्ती कर रहे युवकों की गिरफ्तारी से मनचलों में भी हड़कंप है.
इस कड़ी में पुलिस की तरफ से बक्सर नगर थाना क्षेत्र, डुमरांव थाना क्षेत्र और भोजपुर थाना क्षेत्र से 32 युवाओं को मटरगश्ती करते हुए गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से जिला वासियों ने राहत की सांस ली है.
'ऑपरेशन मजनूं' के तहत होती रहेगी कर्रवाई- एसपी
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि शिक्षण संस्थानों के बाहर मटरगश्ती कर रहे 32 मनचलों की गिरफ्तारी हुई है. बक्सर नगर थाना क्षेत्र से 15, डुमरांव थाना क्षेत्र से 14 और भोजपुर थाना क्षेत्र से 3 मनचलों की गिरफ्तारी हुई है. जिनके परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस 'ऑपरेशन मजनूं' के तहत आगे भी कर्रवाई करती रहेगी.
![buxar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bux-03-oprationmajnu-pkg-7203151_20012020155705_2001f_1579516025_507.jpg)
'गुंडा पंजी में नाम होगा दर्ज'
गौरतलब है कि डीजीपी के निर्देश के बाद बक्सर पुलिस कार्रवाई में लगी है. इसके तहत पुलिस लड़कियों से अश्लील हरकत करने वाले और छेड़ने वालों के खिलाफ टीम गठित कर लगातार कार्रवाई कर रही है. पहली बार पकड़े जाने पर परिजनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया जा रहा है. लेकिन जो दूसरी बार पकड़े जा रहे हैं. उनका नाम गुंडा पंजी में दर्ज कर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.