बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआंव गांव निवासी अनाज व्यवसायी अखिलेश प्रसाद जायसवाल से अपराधियों ने दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. इस दौरान अनाज व्यवसायी द्वारा विरोध करने पर अपराधी लोहे की रॉड से सर पर हमला कर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल व्यवसायी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जंहा उसका इलाज चल रहा है. वहीं स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद इटाढ़ी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:- पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान, देखें पूरा ब्यौरा
सात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
सदर अस्पताल में इलाजरत व्यवसायी अखिलेश प्रसाद जायसवाल ने बताया कि वह इटाढ़ी बाजार से अनाज बेचकर पीडीएस का किरासन तेल का उठाव करने के लिए बक्सर जा रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार सात की संख्या में अपराधियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया. जिसके बाद पिकअप पर सवार अनाज व्यवसायी नीचे उतर गया. तभी हथियार के बल पर अपराधियों ने उनसे 1.5 लाख रुपए लूट लिए. इस दौरान जब अनाज व्यवसायी ने लूट का विरोध किया गया तो लोहे के रॉड से मारकर अपराधियो ने उन्हें अधमरा कर दिया. हालांकि इस लूट की घटना में शामिल 2 अपराधियों की पहचान अनाज व्यवसायी ने कर ली है. जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:- रांची में लालू प्रसाद के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में टली सुनवाई, 5 मार्च को अगली सुनवाई
अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू
सदर अस्पताल में पहुंचे घायल व्यवसायी के परिजन राकेश कुमार जयसवाल ने बताया कि लूट में शामिल दो अपराधियों को व्यवसायी पहले से जानते थे. जिसके कारण इशारा करने पर अनाज व्यवसायी ने अपनी गाड़ी रोक दी. गाड़ी रोकने के बाद पिस्टल के बल पर अपराधियों ने सोने की चेन और डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. जिस जगह पर यह वरदात हुई वहां सड़क निर्माण का काम चल रहा है. घायल व्यवसायी से मिली जानकारी के आधार पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.