औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर स्थित कैनाल नहर में एक यूवक की डूबने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान दाउदनगर शहर के कुचा गली निवासी 31 वर्षीय धर्मेंद्र साव के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ें - पटना: युवक की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने जताई आत्महत्या की आशंका
गौरतलब है कि, गोताखोरों को बुलवाकर नहर से युवक का शव निकलवाया गया. वहीं, मौजूद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया.
युवक का शव बरामद
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक नहर की शौच के लिये गया हुआ था. इस दौरान किसी तरह फिसल कर वह नहर में डूब गया. जिस कारण धर्मेंद्र की मौत हो गई. गोताखोरों ने काफी ढूंढकर नहर से युवक का शव निकाला.
यह भी पढ़ें - जमुई: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत
दाउदनगर थाना के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.