औरंगाबाद: जिले में पारिवारिक तनाव में आत्महत्या के ग्राफ में बढ़ोतरी हुई है. नवीनगर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में 27 साल की महिला मधु देवी ने आत्महत्या कर लिया. वह अपने पीछे 4 साल का बच्चा छोड़ गई.
नवीनगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. शव के साथ मृतका के पति और पिता दोनों सदर अस्पताल पहुंचे. मृतका के पिता अवधेश सिंह ने बताया कि उनकी बेटी ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या की.
मृतका के घर पर छठ पूजा हुआ था. छठ पूजा की समाप्ति के बाद घर के सारे सदस्य चले गए थे. इस बीच मृतका घर में अपने पति चंदन सिंह और 4 साल के बेटे के साथ थी. इसी बीच रात में मृतका के पति ने खाना लाने को कहा. काफी समय बाद जब मधु वापस नहीं आई तो पति उसे देखने गया. जहां वह फंदे से लटकती पाई गई. इसके बाद चंदन ने अपने ससुर को फोन करके बुलाया और पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.