औरंगाबाद: कोरोना काल में पार्क के उद्घाटन और इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लगभग एक हजार लोगों के वहां शामिल होने के सवाल पर नगर परिषद के अध्यक्ष उदय गुप्ता ने बताया कि ये कार्यक्रम सभी वार्ड पार्षदों के सहयोग से आयोजित किया गया था और इसमें मात्र 100 लोगों को ही निमंत्रित किया गया था. लेकिन अचानक वहां पार्क का नाम सुनते ही बड़ी संख्या में शहर के लोग जमा हो गये थे.
कांग्रेस विधायक ने समारोह पर उठाए सवाल
औरंगाबाद सदर के कांग्रेस विधायक आनंद शंकर ने शहर के दानी बिगहा में नवनिर्मित पार्क के लोकार्पण को लेकर आयोजित भव्य समारोह पर सवाल उठाते हुए आयोजकों पर कोविड एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की मांग जिला प्रशासन से की है. उन्होंने कहा कि एक ओर दशहरा, मुहर्रम यहां तक कि लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर आयोजनों पर रोक लगा दी गयी थी. वहीं, ऐसी कौन सी वजह रही कि नगर परिषद को इतने बड़े आयोजन और भोज की अनुमति दे दी गई.