औरंगाबाद: जिले के काराकाट लोकसभा में लगभग तीन दर्जन से अधिक EVM और VVPAT खराब होने से एक घंटे तक मतदान बाधित रहा. हालांकि जिला प्रशासन ने इस तत्काल प्रभाव से बदल दिया, जिसके बाद मतदान सुचारु रूप से शुरू हो गया.
इन जगहों पर खराब हुआ EVM
गोह विधानसभा बूथ संख्या 223, 203, 316 और 106
नवीनगर विधानसभा के बूथ संख्या 289, 195, 81, 136, 238, 99, 121, 21 और 206
ओबरा विधानसभा बूथ संख्या 31, 172, 268, 259, 275, 91, 251, 122, 127, 244, 92, 268 और 288
बता दें कि काराकाट सहित पटनासाहिब, पाटलिपुत्र, आरा, सासाराम, नालंदा, बक्सर और जहानाबाद पर मतदान हो रहे हैं. इन सभी जगहों पर अगर छिटपुट घटनाओं के छोड़ दें तो अभी तक शांतिपूर्वक मतदान जारी है.