औरंगाबाद: जिले के गोह थाना क्षेत्र के दधपी गांव में कोविड-19 गाइडलाइन का जमकर धज्जियां उड़ाई गयी. नाइट कर्फ्यू होने के बावजूद बारात निकाली गई. बारात में बार बालाओं से अश्लील डांस करवाया गया. इन दिनों सोशल साइट्स पर बारात में बार बालाओं के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- स्कूल फीस, बिजली और पानी का बिल हो माफ, कोरोना काल में त्रस्त है जनता -अजीत शर्मा
दधपी गांव में आयी थी बारात
बताया जाता है कि गोह थाना क्षेत्र के दधपी गांव में धनंजय वर्मा (पिता कपील वर्मा) के घर पर बलउरा गांव से बारात आयी थी. लेकिन देर रात शादी समारोह में कोविड-19 के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ती दिखाई दी. कोरोना के खतरे से बेखबर सैकड़ों लोगों की भीड़ शादी समारोह में डीजे की धुन पर बार बालाओं का डांस देखते हुए नजर आए.
दी गई थी सख्त हिदायत
'सख्त हिदायद थी कि कहीं भी शादी-विवाह में अत्यधिक भीड़ जमा नहीं होगी. भीड़ जमा होने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. किसी भी प्रकार का नाच-गान इत्यादि नहीं किया जाना है. इसका लोग अनुपालन करें. यदि इस प्रकार के दिशा निर्देश का पालन लोगों के द्वारा नहीं किया गया है, तो कार्रवाई होगी. मामले की जांच की जाएगी.' -कुमारी अनुपम, एसडीओ, दाउदनगर अनुमंडल
बता दें कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण पर लगाम को लेकर बिहार सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा रखा है. बावजूद इसके कुछ लोग इसको लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे.
यह भी पढ़ें- IGIMS बनेगा कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल, CM नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय बैठक में लिया निर्णय
यह भी पढ़ें- होम्योपैथी से कोरोना के इलाज का दावा, डॉ. मुचकुंद मल्लिक मुफ्त बांट रहे दवा
यह भी पढ़ें- चुनाव के समय बोले थे फ्री में देंगे टीका, अब सरकार से कह रहे मोदी- 'तय कीजिए कीमत, नहीं तो...'
नोटः ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.