औरंगाबादः बिहार सरकार के उर्दू निदेशालय और मंत्रिमंडल सचिवालय के निर्देश पर जिले में फरोग-ए-उर्दू सेमिनार और ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से किया.
कार्यक्रम में लड़कियां और महिलाएं भी थी मौजूद
इस कार्यक्रम में एडीएम सुधीर कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद जावेद इकबाल और डीपीआरओ धर्मवीर सिंह भी मौजूद थे. इस मौके पर आए नामचीन शायरों ने अपनी शायरी से दर्शकों को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम में मौजूद लोग आखिर तक डटे रहे और शेरों-शायरी का लुत्फ उठाया. मुशायरे में काफी संख्या में लड़कियां और महिलाएं भी मौजूद थीं.
ये भी पढ़ेंः Merry Christmas : यीशु के जन्म पर मुस्कुराया पटना, हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा त्योहार
'उर्दू भाषा की तरक्की है कार्यक्रम का उद्देश्य'
औरंगाबाद डीडीसी अंशुल कुमार ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य उर्दू भाषा की तरक्की और प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर जोर देना है. उन्होंने लोगों से इस भाषा को बढ़ावा देने की अपील की, कार्यक्रम में बच्चों के बीच उर्दू के विस्तार को लेकर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उर्दू भाषा को कैसे बढ़ाया जा सके, उस पर चर्चा-परिचर्चा करना भी इस आयोजन का उद्देश्य है.