ETV Bharat / state

पुलिस के ऑटो चालक की पिटाई के बाद हंगामा, हड़ताल पर गए सभी चालक - औरंगाबाद में ऑटो चालकों का हंगामा

औरंगाबाद पुलिस की ओर से ऑटो चालक की पिटाई के बाद ऑटो चालक रविवार से हड़ताल पर चले गए. चालकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक ऑटो का परिचालन बंद रहेगा और चालक हड़ताल पर रहेंगे.

ऑटो चालकों का हंगामा
ऑटो चालकों का हंगामा
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 1:26 PM IST

औरंगाबाद: जिले के जामा मस्जिद के पास जाम के दौरान शनिवार की शाम पुलिस की ओर से एक ऑटो चालक की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस की ओर से पिटाई के बाद ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. शाम को ऑटो चालकों ने इस मामले को लेकर रमेश चौक पर उक्त पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा भी किया था.

ये भी पढ़ें- मिठाई की 2 दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान

'पुलिस की ओर से आए दिन चालकों को परेशान किया जाता है और बिना किसी वजह की पिटाई भी कर दी जाती है. शनिवार की शाम को ऐसा ही हुआ एक पुलिसकर्मी ने अपना रौब दिखाते हुए ऑटो चालक की पिटाई कर दी. जिससे वह घायल हो गया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वरीय पुलिस अधिकारियों से बात कर उक्त पुलिसकर्मी को निलंबित किए जाने की मांग की गई है.'- दिनेश कुमार सिंह, अध्यक्ष, ऑटो चालक संघ

ऑटो चालकों का हंगामा
वहीं, रविवार को चालक अपनी मांग को लेकर ऑटो परिचालन बंद कर एक दिवसीय हड़ताल पर चले गए. जिसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. हंगामा कर रहे हैं ऑटो चालकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक ऑटो का परिचालन बंद रहेगा और चालक हड़ताल पर रहेंगें.

औरंगाबाद: जिले के जामा मस्जिद के पास जाम के दौरान शनिवार की शाम पुलिस की ओर से एक ऑटो चालक की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस की ओर से पिटाई के बाद ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. शाम को ऑटो चालकों ने इस मामले को लेकर रमेश चौक पर उक्त पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा भी किया था.

ये भी पढ़ें- मिठाई की 2 दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान

'पुलिस की ओर से आए दिन चालकों को परेशान किया जाता है और बिना किसी वजह की पिटाई भी कर दी जाती है. शनिवार की शाम को ऐसा ही हुआ एक पुलिसकर्मी ने अपना रौब दिखाते हुए ऑटो चालक की पिटाई कर दी. जिससे वह घायल हो गया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वरीय पुलिस अधिकारियों से बात कर उक्त पुलिसकर्मी को निलंबित किए जाने की मांग की गई है.'- दिनेश कुमार सिंह, अध्यक्ष, ऑटो चालक संघ

ऑटो चालकों का हंगामा
वहीं, रविवार को चालक अपनी मांग को लेकर ऑटो परिचालन बंद कर एक दिवसीय हड़ताल पर चले गए. जिसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. हंगामा कर रहे हैं ऑटो चालकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक ऑटो का परिचालन बंद रहेगा और चालक हड़ताल पर रहेंगें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.