औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में रोड एक्सीडेंट (Road Accident In Aurangabad) में दो कामगारों की मौत हो गई. जिले में नववर्ष मनाने घर जा रहे 2 कामगारों की अलग-अलग सड़क हादसे में मृत्यु हो गई. इस हादसे के बाद मृतक के परिवार के साथ-साथ उनके गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पहली घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के ममका गांव के पास की है. वहीं, दूसरी घटना फेसर थाना क्षेत्र के कृपा बिगहा गांव के पास की है. घटना के सम्बंध में रफीगंज थाना प्रभारी रामएकबाल यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के ममका मोड के पास रविवार की शाम अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने एक आरा मशीन संचालक को टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
ये भी पढे़ं- अनियंत्रित पिकअप वैन के पलटने से एक ही परिवार के 12 लोग घायल, एक की मौत
रोड एक्सीडेंट में दो कामगारों की मौत : मृतक आरा मशीन संचालक की पहचान औरंगाबाद शहर के शाहपुर निवासी चितरंजन कुमार वर्मा के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार चितरंजन का रफीगंज प्रखंड के बीबीपुर गांव में आरा मशीन था और वहां से शाम को काम करके वो नववर्ष की खुशियां मनाने अपने परिवार के साथ बाइक से औरंगाबाद आ रहा था. लेकिन ममका मोड के नजदीक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जिला पार्षद अनिल यादव घटनास्थल पर पहुंचे और देर-रात प्रशासनिक सहयोग से शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के हवाले कर दिया.
औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में दो कामगारों की मौत : दूसरी घटना फेसर थाना के कृपा बिगहा गांव के नजदीक की है. मृतक अर्जुन राम मंझार गांव का रहने वाला था और वो शनिवार 31 दिसंबर की शाम अपने ससुराल सदीपुर से मंझार के लिए चला था. शाम होने के कारण किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और वहां से भाग निकला. इसकी जानकारी कृपा बीघा के ग्रामीणों को तब मिली जब वो सुबह टहलने के लिए सड़क की तरफ निकले थे. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया. बताया जाता है कि मृतक भवन निर्माण के लिए सेट्रिंग का काम करता था और शनिवार की शाम उसी कार्य के लिए घर लौट रहा था.