ETV Bharat / state

Aurangabad News: एमपी की दो महिला पॉकेटमार गिरफ्तार, बैंक में जिविका दीदी के थाले से निकाल रही थी पैसा - ईटीवी भारत न्यूज

औरंगाबाद में दो महिला पॉकेटमार को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों महिला मध्यप्रदेश के रायगढ़ की रहने वाली है. दोनों पॉकेटमार को पंजाब नेशनल बैंक में जीविका समूह की दीदियों का थैला काटते लोगों ने देखा और जमकर पिटाई कर दी. जिसमें एक पॉकेटमार बेहोश हो गई. पढ़ें पूरी खबर

औरंगाबाद में दो महिला पॉकेटमार गिरफ्तार
औरंगाबाद में दो महिला पॉकेटमार गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 10:01 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में मध्यप्रदेश की दो महिला पॉकेटमार (Two women pickpockets of MP arrested) को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. दोनों पंजाब नेशनल बैंक में जीविका दीदियों के साथ पॉकेटमारी करते हुए पकड़ी गईं. जीविका दीदियों के थैले में ब्लेड मारने के दौरान ही दोनों को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. जिसमें एक महिला पॉकेटमार बेहोश हो गई. पुलिस दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर थाने ले आयी.

ये भी पढ़ें : Aurangabad crime news: 3 बच्चों का पिता शादी की नीयत से 17 वर्षीय नाबालिग को लेकर हुआ फरार

दोनों पॉकेटमार की हुई पहचान: दोनों महिला चोरों की पहचान मध्य प्रदेश के रायगढ़ जिले के बोड़ा थानाक्षेत्र के कड़िया गांव निवासी रमापति बाई और अर्चना सलोदिया के रूप में की गई है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि बैंक से 40 हजार रुपए की रकम की निकासी कर खड़ी थी. इसी बीच महिला चोरों ने उसके थैले पर ब्लेड मार दिया. वहीं दूसरी महिला पैसे निकालने की कोशिश करने लगी.

पॉकेटमार से भीड़ गईं जिविका दीदी: जिविका दीदी सुकांति देवी और रेणु देवी दिलेरी दिखाते हुए दोनों पॉकेटमार से भिड़ गई. आसपास को लोगों की मदद से दोनों महिलाओं को पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना गोह थाना की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची गोह थाने की पुलिस ने दोनों महिला चोरों को भीड़ की चंगुल से छुड़ाते हुए थाना ले गई.

"प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. दोनों से आवश्यक पूछताछ की जा रही है. पूछताछ से चोरी, छिनतई, पॉकेटमारी एवं लूट की कई घटनाओं का खुलासा हो सकता है." - कमलेश पासवान, गोह थानाध्यक्ष


"गोह बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 40 हजार रुपए की रकम की निकासी कर खड़ी थी. तभी महिला चोरों ने उसके थैले पर ब्लेड मार दिया. हालांकि पैसा निकालने से पहले की दोनों पॉकेटमार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया." - सुकांति देवी, जीविका दीदी

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में मध्यप्रदेश की दो महिला पॉकेटमार (Two women pickpockets of MP arrested) को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. दोनों पंजाब नेशनल बैंक में जीविका दीदियों के साथ पॉकेटमारी करते हुए पकड़ी गईं. जीविका दीदियों के थैले में ब्लेड मारने के दौरान ही दोनों को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. जिसमें एक महिला पॉकेटमार बेहोश हो गई. पुलिस दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर थाने ले आयी.

ये भी पढ़ें : Aurangabad crime news: 3 बच्चों का पिता शादी की नीयत से 17 वर्षीय नाबालिग को लेकर हुआ फरार

दोनों पॉकेटमार की हुई पहचान: दोनों महिला चोरों की पहचान मध्य प्रदेश के रायगढ़ जिले के बोड़ा थानाक्षेत्र के कड़िया गांव निवासी रमापति बाई और अर्चना सलोदिया के रूप में की गई है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि बैंक से 40 हजार रुपए की रकम की निकासी कर खड़ी थी. इसी बीच महिला चोरों ने उसके थैले पर ब्लेड मार दिया. वहीं दूसरी महिला पैसे निकालने की कोशिश करने लगी.

पॉकेटमार से भीड़ गईं जिविका दीदी: जिविका दीदी सुकांति देवी और रेणु देवी दिलेरी दिखाते हुए दोनों पॉकेटमार से भिड़ गई. आसपास को लोगों की मदद से दोनों महिलाओं को पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना गोह थाना की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची गोह थाने की पुलिस ने दोनों महिला चोरों को भीड़ की चंगुल से छुड़ाते हुए थाना ले गई.

"प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. दोनों से आवश्यक पूछताछ की जा रही है. पूछताछ से चोरी, छिनतई, पॉकेटमारी एवं लूट की कई घटनाओं का खुलासा हो सकता है." - कमलेश पासवान, गोह थानाध्यक्ष


"गोह बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 40 हजार रुपए की रकम की निकासी कर खड़ी थी. तभी महिला चोरों ने उसके थैले पर ब्लेड मार दिया. हालांकि पैसा निकालने से पहले की दोनों पॉकेटमार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया." - सुकांति देवी, जीविका दीदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.