औरंगाबाद: जिले के नगर थाना क्षेत्र अलीनगर और मिनी बीघा इलाके में दो गुटों के बीच मंगलवार को हिंसक झड़प हो गई. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो दर्जन लोगों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में घायल सुनील डिस्को के बयान पर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि, अलीनगर के पास मंगलवार को लगभग एक दर्जन युवक प्रतिबंधित ड्रग्स हेरोइन पी रहे थे. कुछ लोगों ने जब इसके लिए रोका तो सभी युवक उनसे उलझ गए. बाद में इस विवाद ने हिंसक झड़प का रुप ले लिया. प्रतिबंधित ड्रग्स ले रहे युवकों ने ईट पत्थर और लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इसमें कई लोग घायल हो गए. फिलहाल घायलों का सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है.
पुलिस ने बढ़ाई गश्ती
नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि हिंसक झड़प मामले में दो लोगों को नामजद किया गया है. वहीं लगभग दो दर्जन अज्ञात आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. नामजद अभियुक्त समीर नायक एवं आजाद नायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस गश्ती तेज कर दी गई है.