औरंगाबाद: जिले के रफीगंज प्रखंड कासमा थाना क्षेत्र के बटुरी गांव खेत में जानवर चरने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में दोनों तरफ से 13 लोग घायल हो गए हैं. तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा बाकी लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में इलाज करवाया जा रहा है.
एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी
गौरतलब है कि पहले पक्ष के जाकिर उर्फ सद्दाम ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गांव के ही मंसूर मोहम्मद सहित 12 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. वहीं, दूसरे पक्ष के मोहम्मद जैनुद्दीन ने मोहम्मद नासिर सहित 15 लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए कासमा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
खेत में पशु के चरने से मारपीट
औरंगाबाद जिले के कसमा थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष बलवंत सिंह ने बताया कि प्याज के खेत में जानवर चले जाने के कारण यह मारपीट की घटना हुई. दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है. कुल 27 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.