औरंगाबाद: जिले में तेज रफ्तार का कहर फिर से देखने को मिला. ताजा मामला राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 मुख्य पथ पर तिवारी मोहल्ला का है. जहां सड़क दुर्घटना में गैस टैंकर से टकराने से बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गये. एक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें...पटना: एफसीआई गोदाम की गाड़ी ने एक बच्ची को कुचला, पीड़ित परिवार ने लगाया कालाबजारी का आरोप
बेहतर इलाज के लिये रेफर
गौरतलब है कि दोनों युवक बाइक से औरंगाबाद रोड की ओर से दाउदनगर की ओर आ रहे थे. उसी ओर से एक गैस टैंकर भी आ रहा था. जिसकी चपेट में आकर दोनों युवक जख्मी हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी युवकों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये घायल देव कुमार को बडे़ हॉस्पिटल में रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें...औरंगाबाद : तेज रफ्तार बाइक ने बुजर्ग को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
'राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 मुख्य पथ पर तिवारी मोहल्ले के पास गैस टैंकर से टकराने से एक बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. एक युवक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है'. - अरविंद कुमार गौतम, थानाध्यक्ष