औरंगाबाद: जिले के प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी रेलवे कंस्ट्रक्शन से 50 करोड़ लेवी मांगने के मामले में की गई है. इस मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे.
50 करोड़ लेवी मामला
दरअसल, भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के रीजनल कमांडर सतेंद्र सिंह और पप्पू पाल ने साथ मिलकर रेलवे कॉरिडोर का निर्माण करा रहे अशोका बिल्डकॉन कंपनी के पदाधिकारियों से 50 करोड़ लेवी की मांग की थी. कुछ साल पहले उग्रवादी संगठन से मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे.
रीजनल कमांडर गिरफ्तार
इसी मामले में उग्रवादी संगठन का सतेंद्र सिंह उर्फ शेखर जी रीजनल कमांडर वांछित था, जिसे पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस इसे एक बड़ी उपलब्धि मान रही है.
8 पुलिसकर्मी हुए थे शहीद
एडीपीओ अनूप कुमार बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी नवीनगर कांड संख्या 174/13 में वांछित अभियुक्त है. जिसने टंडवा थाना पुलिस की गाड़ी को लैंडमाइंस विस्फोट से उड़ा दिया था. इस घटना में 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. एडीपीओ ने बताया कि ये दोनो झारखंड के पलामू और जिले के दो दर्जन नक्सलियों कांडों में भी वांछित अभियुक्त है.
पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित
इस छापामारी अभियान में सीआरपीएफ के 47 बटालियन, नवीनगर थाना, सीआरपीएफ 153 बटालियन की टीम लगी हुई थी. एसडीपीओ ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया जाएगा.