औरंगाबाद: कोरोना वायरस को लेकर जिले से राहत की खबर आयी है. सोमवार की देर शाम कोरोना से प्रभावित कुल मरीजों में से 22 मरीज ठीक हो गए हैं. उनकी फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इन सभी ठीक हुए मरीजों को डिस्चार्ज कर उनके घर वापस भेज दिया गया है. जिसके बाद जिले में कुल 200 मरीज कोरोना वायरस से रिकवर हो चुके हैं.
22 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव
औरंगाबाद जिले में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या रविवार को 207 से बढ़कर 209 हो गई थी. लेकिन सोमवार को जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 22 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सभी ठीक हो चुके हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. डीपीआरओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि ठीक हुए मरीजों को उनके घर वापस भेज दिया गया है.
जिले में एक्टिव केस 9
डीपीआरओ धर्मवीर सिंह ने कहा कि घर भेजने से पूर्व उन्हें सुरक्षा किट उपलब्ध कराए गए. डिस्चार्ज करने के बाद सरकारी कर्मचारियों ने सभी स्वस्थ हुए मरीजों को साबुन, मास्क, सेनेटाइजर, गमछी, बाल्टी, मग आदि देकर उन्हें वापस उनके घर भेजा. फिलहाल जिले में कुल एक्टिव केस 9 हैं.
200 मरीज हुए स्वस्थ
बता दें जिले में अब तक कुल कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 209 तक पहुंच गई है. जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 200 है. जिले में लगातार कोरोना वायरस से प्रभावित मरीज रिकवर हो रहे हैं. अगर यही गति रही, तो अगले सप्ताह तक जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की एक्टिव केस शून्य रह जायेगी.