औरंगाबाद: जिले में एक अनियंत्रित ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया. जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
गेहूं का पटवन कर लौट रहे थे घर
घटना शिवगंज रफीगंज रोड ईशापुर के पास की है. जहां अर्जुन ठाकुर के पुत्र शैलेंद्र ठाकुर और उसका छोटा भाई गजेंद्र ठाकुर गेहूं का पटवन कर लौट रहे थे. तभी अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से शैलेंद्र ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि छोटे भाई गजेंद्र ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.