औरंगाबाद : जिले के जम्होर थाना क्षेत्र में एनएच 139 पर एक बस ने युवक को मारी टक्कर. हादसा ओवरब्रिज के पास हुआ जब युवक वहां खड़ा था और वो तेज रफ्तार से आ रही बस के चपेट में आ गया. युवक की पहचान ओबरा बाजार अरुण कुमार के रूप में की गई.
ये भी पढ़ें : पटना: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, 3 गंभीर रूप से जख्मी
शादी समारोह में जाने के लिए ओवरब्रिज के पास खड़ा था
गौरतलब है कि मृतक एक शादी समारोह में जाने के लिए शंकरपुर ओवरब्रिज के समीप खड़ा था. उसी दौरान एक बस ने उसे टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गश्ती कर रहे जम्होर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद ले गई. मगर वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है
युवक की अचानक मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.