औरंगाबादः गुरुवार को जिले में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस और नक्सलियों के बिच हुए मुठभेड़ में तीन नक्सली ढ़ेर हो गए. जिसके बाद शुक्रवार को मुठभेड़ में मारे गए तीनों नक्सलियों के शवों की शिनाख्त की गई.
शवों की हुई शिनाख्त
अति नक्सल प्रभावित सातनदिया जंगल में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए तीनों नक्सलियों के शवों की शिनाख्त हो गई. शवों की पहचान गया जिले के नागवार गांव के निवासी गोलू भुइयां, व्यास पाल और राजू कुमार के रूप में हुई है. शवों का पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में कराया गया. फिलहाल मारे गए नक्सलियों के परिजन सामने नहीं आए हैं. हालांकि मामले पर पुलिस अभी कुछ भी कहने से परहेज कर रही है.
मुठभेड़ में हुई थी 500 राउंड फायरिंग
बता दें कि गुरुवार को देव थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया था. इस दौरान 500 राउंड फायरिंग हुई थी और भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए थे.