औरंगाबादः अब तक आपने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) को भाषण देते सुना होगा. किसी को पता नहीं था कि तेजस्वी बेहतरीन गाना भी गाते हैं. यह कलाकारी बिहार के औरंगाबाद में देखने को मिली. जब उन्होंने बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के साथ सुर में सुर मिलाया तो तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा. इस दौरान दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए. तेजस्वी इतने अच्छे कलाकार हो सकते हैं, इसका अंदाजा किसी को नहीं था.
यह भी पढ़ेंः Aurangabad News: आज से 30 जनवरी तक चलेगा सूर्य महोत्सव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे उद्घाटन
ताली की गड़गड़ाहट गूंज उठीः डिप्टी सीएम क्रिकेटर बनना चाहते थे. लेकिन पिता की विरासत को संभालने के लिए लिए वे राजनीति में आए लेकिन उन्होंने कभी क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा. आए दिन लगातार वे क्रिकेट खेलते नजर आते रहते हैं. इस बीच तेजस्वी की एक ओर कलाकारी सामने आने के बाद बिहार के लोग हैरान हैं. बिहार के साथ-साथ बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य भी काफी खुश नजर आए और दोनों सुर में सुर मिलाकर खूब झूमे. अभिजीत भट्टाचार्य और तेजस्वी यादव ने 'बड़ी मुश्किल है खोया मेरा दिल है' गाना पर सुर में सुर मिलाए तो ताली की गड़गड़ाहट गूंज उठी.
औरंगाबाद में सूर्य महोत्सव का आयोजनः बता कें कि बिहार के औरंगाबाद में सूर्य महोत्सव का आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करने गए थे. जिसमें बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य और तेजस्वी यादव ने गाना गाकर खूब मनोरंजन कराया. जिससे दर्शन झूमने पर मजबूर हो गए. अभिजीत भट्टाचार्य काफी जाने माने सिंग माने जाते हैं. उन्होंने फिल्म मेला में 'मेला दिलों का आता है', धड़कन फिल्म में 'तुम दिल की धड़कन में रहते हो' सहित कई सुपरहिट गाने गाए हैं.