औरंगाबाद: सांसद सुशील कुमार सिंह ने कोरोना वैक्सीन लेने के बाद जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि ये टीका कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए बेहद कारगर है. आम नागरिकों के लिए शुरू हुए इस टीकाकरण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. इस टीके को सभी भारतीय जिनकी उम्र 45 वर्ष से 59 वर्ष है और वे किसी बीमारी से ग्रसित है. अपने चिकित्सक के रिकमेंडेशन के बाद 60 या उससे अधिक उम्र वाले व्यक्ति भी इस टीके को कभी भी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कोर्ट में बाइक खड़ी करने को लेकर पुलिस के साथ झड़प, SP ने दिए जांच के आदेश
''भारतीय टीके की विश्वसनीयता पूरे विश्व में है और इसे लेने के वक्त कुछ भी महसूस नहीं होता है. इसलिए प्रत्येक नागरिक नि:संकोच इस टीके को लें और कोरोना को हराएं''- सुशील कुमार सिंह, सांसद
गौरतलब है कि भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, अपने बड़े भाई और वरीय भाजपा नेता सुनील कुमार, सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह, रबिन्द्र सिंह, रवि सिंह, युवा भाजपा नेता मनीष पाठक, मितेन्द्र सिंह, नलिनी रंजन मिश्रा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और टीकाकरण कराया.