औरंगाबाद/भोजपुर: बिहार में तमाम जगहों पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 124वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई. इस दौरान औरंगाबाद के आईएमए हॉल में उनको याद किया गया. वहीं, भोजपुर में आरा के पास स्थित नेताजी मोड़ पर जिला प्रशासन और प्रबुद्ध नागरिकों के जरिए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई.
औरंगाबाद में याद किए गए नेताजी
औरंगाबाद के आईएमए हॉल में जिला स्थापना दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 124वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. इसका उद्घाटन पटना विश्वविद्यालय के कुलपति ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने नेताजी को याद किया. वहीं, भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन, पर्वतारोही अर्पणा भारद्वाज समेत जिले की कई नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान पटना विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर रास बिहारी सिंह ने युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ तकनीकी तौर से कुशल बनने की भी सलाह दी. ताकि रोजगार हासिल करने में परेशानी ना हो सके.
भोजपुर में प्रेम दिवस के रूप में मनाई गई जयंती
भोजपुर में भी नेताजी की 124वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. यहां जिला प्रशासन और प्रबुद्ध नागरिकों ने आरा के नेताजी मोड़ के पास उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नेताजी को श्रद्धांजलि दी. सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था के अध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार सिन्हा ने कहा कि हर साल 23 जनवरी को देश प्रेम दिवस के रूप में सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाते आ रहे हैं. इस दिन हम लोग उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं. वहीं, कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी, डीडीसी समेत कई लोग मौजूद रहे.