औरंगाबादः गृह विभाग भारत सरकार के गाइडलाइन जारी होने के बाद से राज्य से बाहर अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी व्यक्ति, मजदूरों, छात्र-छात्राओं को वापस लाने का सिलसिला जारी है. जिसके तहत गुरुवार को जालंधर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन सौ प्रवासी मजदूरों को लेकर औरंगाबाद अनुग्रह नारायण स्टेशन पहुंचे. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर मौजूद रही. ट्रेन से उतरने के बाद सभी यात्रियों का स्टेशन पर स्क्रीनिंग किया गया और उसके बाद उनके जिले के बसों पर सवार कर दिया गया है.
जालंधर से स्पेशल ट्रेन पहुंची औरंगाबाद
गौरतलब है कि इस मौके पर जिले के एसडीओ प्रदीप कुमार सिंह, एसडीपीओ अनूप कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, स्टेशन प्रबंधक अरविंद कुमार शर्मा विधि व्यवस्था बहाल रखने के लिए भारी पुलिस बल और मेडिकल की टीम स्टेशन परिसर पर मौजूद थी.