औरंगाबाद: जिले के नगर थाना के एनएच दो पर रतनुआ के पास ट्रक और कार में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 3 बच्चे, 3 महिलाएं समेत 7 लोग घायल हो गए. घायलों की स्थिति गंभीर है. इलाज के लिए उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
घायलों की स्थिति गंभीर
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. हादसे का शिकार हुए लोग औरंगाबाद के दाउदनगर के हैं.
सभी लोग नए साल के अवसर पर देव सूर्य मंदिर का दर्शन करने जा रहे थे. घायलों का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार सभी की स्थिति गंभीर है.