औरंगाबाद: जिले के उपहारा थाना क्षेत्र के तेयाप गांव में बीते दिनों एक सड़क दुर्घटना में दो भाई घायल हो गए थे. दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा था. इसमें से सोमवार को एक की मौत हो गई है. इससे नराज मृतक के परिजनों ने प्रशासन से मुआवजा कि मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया. प्रशासन के समझाने के बाद परिजनों ने जाम को खोला.
'आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम'
गौरतलब है कि बीते दिनों उपहारा थाना क्षेत्र के तेयाप गांव में एक सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए थे. दोनों भाइयों में से एक की इलाज के दौरान आज मौत हो गई है, जिससे नाराज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीण प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुआवजे की मांग करने लगे.
'प्रशासन के समझाने पर खोला जाम'
सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपहारा थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया तब जाकर ग्रामीणों ने जाम हटाया. बता दें, तकरीबन 4 घंटे बाद इस रास्ते पर यातायात बहाल हो सका.