औरंगाबादः बिहार में सड़क दुर्घटना में मौत और वाहन पलटने का मामला हर दिन सामने आ रहा है. ताजा मामला रफीगंज थाना क्षेत्र के गोह रोड की है, जहां अनियंत्रित ओवरलोडेड ऑटो पलटने से उसपर सवार 8 लोग घायल (Road Accident In Aurangabad Many People injured) हो गए हैं. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में किया जा रहा है. घटना गुरुवार की देर शाम रफीगंज गोह पथ के आंती मोड़ के पास की है.
ये भी पढ़ें-नालंदा में ऑटो और स्कार्पियो में टक्कर, चार स्कूली छात्र घायल
"सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी मरीजों का उपचार किया गया है. सबों की हालत स्थिर है. जल्द सबों को डिस्चार्ज कर दिया जायेगा."- डॉ पप्पू कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज
एंबुलेंस से घायलों को पहुंचाया गया अस्पतालः हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने 112 पर फोन किया. कुछ देर के भीतर मौके पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. घायलों का इलाज डॉ. पप्पू कुमार के निगरानी में किया जा रहा है. घायलों में शेखपुरा गांव निवासी धनमतीया देवी, मुकेश कुमार, सुखदेव बिंद, जैतिया गांव निवासी अमन कुमार, जितेंद्र यादव दिल केश्वर दास प्रकाश कुमार इंद्रदेव कुमार बाधु दास शामिल हैं. घायलों ने बताया कि रफीगंज प्रखंड कार्यालय से अपना कार्य करा कर लौट रहे थे तभी यह थी मेरी मोड़ के पास यह घटना घटी.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक और मैजिक की टक्कर में चार लोग घायल