औरंगाबाद- औरंगाबाद के नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नवीनगर में की गई सभा में सात निश्चय योजना पर किये गए दावे को नकार दिया है. राजद प्रत्याशी ने कहा कि सात निश्चय योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश जी को धरातल की जानकारी नहीं है. नबीनगर विधानसभा में आ करके देख लें नल जल योजना हो या सात निश्चय की अन्य योजनाएं सभी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं कहीं कुछ काम नहीं हुआ है.
सारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकीं
विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह 2005 के अक्टूबर में लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे. उन्होंने दावा किया कि उनके कार्यकाल में जो काम हुए थे वही काम नबीनगर विधानसभा में अभी तक दिख रहे हैं. यहां सड़कों की स्थिति भी बहुत बुरी है, इसके अलावा नल जल योजना हो या फिर गली नली हो या फिर जल जीवन हरियाली संबंधित योजना, सारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकीं हैं.
एनटीपीसी में देंगे स्थानीय युवाओं को रोजगार
राजद उम्मीदवार डब्ल्यू सिंह ने बताया कि नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में एनटीपीसी के दो-दो प्रोजेक्ट लगाए गए हैं. लेकिन यहां स्थानीय लोगों को रोजगार ना देकर बाहर से आए लोगों को रोजगार दिया गया है. जिनकी जमीन एनटीपीसी में गई हैं उन्हें भी रोजगार नहीं दिया गया. ऐसी स्थिति में जब उनकी सरकार बनेंगी तो सबसे पहले स्थानीय लोगों को न्याय दिलाया जाएगा. इसके अलावा पूरे बिहार से लगभग 10 लाख लोगों को पहले कैबिनेट मीटिंग में ही रोजगार दिए जाएंगे.
लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील
चुनावी मुकाबले पर चर्चा करते हुए डब्ल्यू सिंह ने बताया कि भले ही मुख्यमंत्री नबीनगर विधानसभा के कई चक्कर लगा लें लेकिन राजद ही यहां से चुनाव जीतेगा. दूर-दूर तक कोई भी उनके सामने मैदान में नहीं है. उन्होंने वर्तमान जदयू के विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि 10 साल से विधायक बने हुए हैं. लेकिन अभी तक क्षेत्र में कोई काम नहीं करा पाए हैं. इसलिए राजद की यहां से एकतरफा जीत होगी. राजद प्रत्याशी डब्लू सिंह इस दौरान नबीनगर प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किए और लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.