औरंगाबाद : जिले की आरजेडी इकाई ने प्रदेशभर में हो रही हत्याओं के दौर के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेवार ठहराया है. आरजेडी महासचिव अनिल यादव ने बताया कि गोपालगंज, भभुआ, दाउदनगर, मोकामा और मधेपुरा आदि जगहों पर हुई हत्याओं का राजद विरोध करता है.
'नीतीश कुमार आरजेडी कार्यकर्ताओं की करवा रहे हैं हत्या'
आरजेडी महासचिव अनिल यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार आरजेडी कार्यकर्ताओं की हत्या करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिले में भी दो-दो हत्याएं हो चुकी हैं. दाउदनगर में राजेन्द्र कुशवाहा और बारुण में भी अति पिछड़ा वर्ग के एक नौजवान की हत्या की गई है. इन्हें जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने गोपालगंज के विधायक अमरेंद्र उर्फ पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी नहीं होने पर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार राजद कार्यकर्ताओं की हत्या करवा रहे हैं.
'हत्यारों की जल्द से जल्द हो गिरफ्तारी'
अनिल यादव ने कहा कि याद करना चाहिए जब 2015 में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बूथ से लेकर चुनावी मैदान तक अपने कंधों की सवारी करा कर उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाया था. अब एहसान भी मानने से इंकार कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं की हत्या करने वालों को शाबाशी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि आरजेडी किसी भी तरह की हत्या का समर्थन नहीं करता है और हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए. चाहे वह किसी भी पार्टी में हो या किसी भी पद पर क्यों ना हो.
बता दें कि गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस के बाद आरजेडी ने बिहार भर में नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. औरंगाबाद आरजेडी का भी कहना है कि जैसा प्रदेश नेतृत्व तय करेगा, उसी आधार पर जिले में भी धरना प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे.