ETV Bharat / state

RJD ने नीतीश सरकार पर लगाया अपने कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप - नीतीश सरकार

बिहार में आरजेडी कार्यकर्ताओं की हो रही लगातार हत्या पर जिला आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. जिला आरजेडी के महासचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नीतीश कुमार यह न भूलें कि आरजेडी कार्यकर्ताओं ने ही 2015 में उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाया था.

आरजेडी
आरजेडी
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 7:39 AM IST

औरंगाबाद : जिले की आरजेडी इकाई ने प्रदेशभर में हो रही हत्याओं के दौर के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेवार ठहराया है. आरजेडी महासचिव अनिल यादव ने बताया कि गोपालगंज, भभुआ, दाउदनगर, मोकामा और मधेपुरा आदि जगहों पर हुई हत्याओं का राजद विरोध करता है.

'नीतीश कुमार आरजेडी कार्यकर्ताओं की करवा रहे हैं हत्या'
आरजेडी महासचिव अनिल यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार आरजेडी कार्यकर्ताओं की हत्या करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिले में भी दो-दो हत्याएं हो चुकी हैं. दाउदनगर में राजेन्द्र कुशवाहा और बारुण में भी अति पिछड़ा वर्ग के एक नौजवान की हत्या की गई है. इन्हें जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने गोपालगंज के विधायक अमरेंद्र उर्फ पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी नहीं होने पर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार राजद कार्यकर्ताओं की हत्या करवा रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

'हत्यारों की जल्द से जल्द हो गिरफ्तारी'
अनिल यादव ने कहा कि याद करना चाहिए जब 2015 में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बूथ से लेकर चुनावी मैदान तक अपने कंधों की सवारी करा कर उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाया था. अब एहसान भी मानने से इंकार कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं की हत्या करने वालों को शाबाशी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि आरजेडी किसी भी तरह की हत्या का समर्थन नहीं करता है और हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए. चाहे वह किसी भी पार्टी में हो या किसी भी पद पर क्यों ना हो.

aurangabad
आरजेडी कार्यकर्ता

बता दें कि गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस के बाद आरजेडी ने बिहार भर में नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. औरंगाबाद आरजेडी का भी कहना है कि जैसा प्रदेश नेतृत्व तय करेगा, उसी आधार पर जिले में भी धरना प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे.

औरंगाबाद : जिले की आरजेडी इकाई ने प्रदेशभर में हो रही हत्याओं के दौर के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेवार ठहराया है. आरजेडी महासचिव अनिल यादव ने बताया कि गोपालगंज, भभुआ, दाउदनगर, मोकामा और मधेपुरा आदि जगहों पर हुई हत्याओं का राजद विरोध करता है.

'नीतीश कुमार आरजेडी कार्यकर्ताओं की करवा रहे हैं हत्या'
आरजेडी महासचिव अनिल यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार आरजेडी कार्यकर्ताओं की हत्या करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिले में भी दो-दो हत्याएं हो चुकी हैं. दाउदनगर में राजेन्द्र कुशवाहा और बारुण में भी अति पिछड़ा वर्ग के एक नौजवान की हत्या की गई है. इन्हें जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने गोपालगंज के विधायक अमरेंद्र उर्फ पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी नहीं होने पर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार राजद कार्यकर्ताओं की हत्या करवा रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

'हत्यारों की जल्द से जल्द हो गिरफ्तारी'
अनिल यादव ने कहा कि याद करना चाहिए जब 2015 में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बूथ से लेकर चुनावी मैदान तक अपने कंधों की सवारी करा कर उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाया था. अब एहसान भी मानने से इंकार कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं की हत्या करने वालों को शाबाशी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि आरजेडी किसी भी तरह की हत्या का समर्थन नहीं करता है और हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए. चाहे वह किसी भी पार्टी में हो या किसी भी पद पर क्यों ना हो.

aurangabad
आरजेडी कार्यकर्ता

बता दें कि गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस के बाद आरजेडी ने बिहार भर में नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. औरंगाबाद आरजेडी का भी कहना है कि जैसा प्रदेश नेतृत्व तय करेगा, उसी आधार पर जिले में भी धरना प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.