औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर अनुमंडल में डीएम राहुल रंजन महिवाल ने जल जीवन हरियाली योजना में तेजी लाने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए.
अधिकारियों को दिए गए निर्देश
बैठक में डीएम ने कहा कि भीषण गर्मी और प्राकृतिक असंतुलन से बचने के लिए जल जीवन हरियाली जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को शुरू किया गया है. डीएम ने बताया कि बैठक में ये निर्देश दिए गए हैं कि आहर, पाइन, उड़ाई, कुआं और तालाबों को व्यवस्थित कराया जाए.
ग्रामीण आवास सहायकों के खिलाफ होगी कार्रवाई
वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि योजना में लापरवाही बरतने वाले ग्रामीण आवास सहायकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन इसके लिए पूरी तरह से सजग है.
ये लोग रहे मौजूद
इस बैठक में जिले के डीडीसी अंशुल कुमार, एडीएम सुधीर कुमार, औरंगाबाद एसडीओ प्रदीप कुमार, दाउदनगर के एसडीओ तनय सुल्तानिया, जिले के 11 ब्लॉकों के प्रखंड विकास पदाधिकारी और मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के अलावा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.