ETV Bharat / state

रफीगंज में दांव पर लगी पार्टियों की प्रतिष्ठा, विधानसभा किसे भेजेगी यहां की जनता? - bihar politics

बिहार में पहले चरण के तहत रफीगंज विधानसभा सीट पर मतदान होगा, यहां मतदाता कुल 15 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे. पढ़ें...

रफीगंज विधानसभा सीट
रफीगंज विधानसभा सीट
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 12:41 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : औरंगाबाद जिले की रफीगंज विधानसभा सीट पर चुनावी जंग काफी दिलचस्प होगी, ऐसा माना जा रहा है. यहां आरजेडी और जेडीयू दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वर्तमान में ये सीट जेडीयू के पास है. जेडीयू ने यहां 2010 और 2015 दोनों चुनावों में जीत दर्ज की है.

  • रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 80 हजार 567 है.
  • इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 51 हजार 601 है.
  • जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 28 हजार 955 है.

रफीगंज निर्वाचन क्षेत्र से इस बार चुनावी मैदान में 15 उम्मीदवारों के लिए मतदान होगा. एनडीए ने यहां से जेडीयू, महागठबंधन से आरजेडी ने अपना प्रत्याशी उतारा है. एलजेपी और जाप उम्मीदवार भी अपनी जीत के लिए हुंकार भर रहे हैं.

  • 'बिहार के लेनिन' की धरती पर उतरे 19 उम्मीदवार, किसके लिए खुलेंगे विधानसभा के द्वार?https://t.co/DIaSp9wrZL

    — ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पार्टी उम्मीदवार
RJDमो.महलउद्दीन
JDUअशोक कुमार सिंह
LJPमनोज कुमार सिंह
JAPसंदीप सिंह समदर्शी

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : औरंगाबाद जिले की रफीगंज विधानसभा सीट पर चुनावी जंग काफी दिलचस्प होगी, ऐसा माना जा रहा है. यहां आरजेडी और जेडीयू दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वर्तमान में ये सीट जेडीयू के पास है. जेडीयू ने यहां 2010 और 2015 दोनों चुनावों में जीत दर्ज की है.

  • रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 80 हजार 567 है.
  • इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 51 हजार 601 है.
  • जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 28 हजार 955 है.

रफीगंज निर्वाचन क्षेत्र से इस बार चुनावी मैदान में 15 उम्मीदवारों के लिए मतदान होगा. एनडीए ने यहां से जेडीयू, महागठबंधन से आरजेडी ने अपना प्रत्याशी उतारा है. एलजेपी और जाप उम्मीदवार भी अपनी जीत के लिए हुंकार भर रहे हैं.

  • 'बिहार के लेनिन' की धरती पर उतरे 19 उम्मीदवार, किसके लिए खुलेंगे विधानसभा के द्वार?https://t.co/DIaSp9wrZL

    — ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पार्टी उम्मीदवार
RJDमो.महलउद्दीन
JDUअशोक कुमार सिंह
LJPमनोज कुमार सिंह
JAPसंदीप सिंह समदर्शी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.