औरंगाबाद: लॉक डाउन के बाद जिले के नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में मास्क बेचते एक युवक गिरफ्तार किया है. पहले से मिली सूचना के अनुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ अनूप कुमार ने छापामारी कर ये कार्रवाई की.
एसडीपीओ अनूप कुमार ने की छापेमारी
बता दें कि बिहार सरकार के लॉक डाउन के दूसरे दिन शहर में लगातार पुलिस गश्त कर रही है. प्रतिबंधित मास्क बेचे जाने की शिकायत मिलने के बाद एसडीपीओ अनूप कुमार ने छापामारी कर एक लड़के को भारी मात्रा में मास्क के साथ धर दबोचा. फिलहाल लड़के से पूछताछ की जा रही है.
प्रतिबंधित मास्क के साथ युवक गिरफ्तार
औरंगाबाद सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित मास्क बेचने की शिकायत मिली थी जिसके बाद कार्रवाई की गई. एक लड़के को भारी मात्रा में मास्क के साथ धर दबोचा गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है. उसके बाद प्राथमिकी दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जाएगी.