औरंगाबाद: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ईट भट्ठा व्यवसाई मोहम्मद मुर्तजा हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड विकास यादव को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सभी अपराधियों पर न्यायिक कार्रवाई करके जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है.
भट्ठा व्यवसायी हत्याकांड का हुआ खुलासा
दरअसल, पूरा मामला जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के टंडवा का है. जहां पर 17 नवंबर की देर शाम अपराधियों के गिरोह ने एक ईट भट्ठा व्यवसायी मुर्तजा की हत्या कर दी थी. इसके बाद फरार हो गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी, जिसमें पुलिस को सोमवार को कामयाबी मिल गई.
9 अपराधियों को किया गिरफ्तार
एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि ईट भट्ठा व्यवसाई हत्याकांड में कुल 9 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम ने इनके पास से एक देसी कट्टा, 3 कारतूस, 2 बाइक और 3 मोबाइल बरामद किया है.
हत्याकांड का मास्टरमाइंड हुआ गिरफ्तार
एसपी दीपक बरनवाल ने कहा कि हत्याकांड में मुख्य मास्टरमाइंड और पूर्व सब जोनल कमांडर विकास यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसकी गिरफ्तारी नवीनगर थाना क्षेत्र से की गई है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले झारखंड राज्य में नक्सली घटना घट जाने के कारण नक्सली सब जोनल कमांडर विकास यादव झारखंड भागने के फिराक में था. लेकिन पुलिस दबाव के कारण इसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसके पास से 6 मोबाइल, एक देसी कट्टा और 2 कारतूस बरामद हुआ है.