औरंगाबादः जिले में पैक्स चुनाव में शराब बांटने की आशंका के बीच आलू के खेत में छिपाई गई शराब को पुलिस ने बरामद किया है. मामला रफीगंज थाना क्षेत्र के भदवा बाजार का है.
कई बोतल शराब बरामद
गौरतलब है कि पैक्स चुनाव में शराब बांटने की आशंका के बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आलू के खेत में शराब छिपाकर रखी गई है. इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर शराब तस्कर अर्जुन मिस्त्री को गिरफ्तार किया. साथ ही शराब बेचने और पीने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी दौरान भादवा बाजार के अर्जुन मिस्त्री के आलू के खेत में छिपा कर शराब रखें जाने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने छापेमारी कर कई बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया.
यह भी पढ़ेः मॉर्निंग वॉक पर निकले RJD नेता को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक
शराब बेचने और पीने वालों के विरुद्ध छापेमारी अभियान
औरंगाबाद जिले के रफीगंज थानाअध्यक्ष ने बताया कि बिहार उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन मिस्त्री को जेल भेजा जाएगा. साथ ही कहीं और जगह शराब रखें जाने की सूचना पर छापेमारी दल का गठन किया गया है. इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष राजीव रंजन, एसआई अजय कुमार सिंह उपस्थित थे.