औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद ( Crime in Aurangabad ) में जुआ खेलने के अड्डे से पुलिस टीम (Police Team) ने 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जुआरियों के पास से एक विदेशी शराब की बोतल, 10 ताश का पैकेट, 45 हजार रुपये, 4 मोबाइल और कई आपत्तिजनक सामान जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में बालू माफियाओं को खाकी का खौफ नहीं, पुलिस टीम पर किया जानलेवा हमला, दो पुलिसकर्मी घायल
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्मा रोड स्थित गोविंद चक टोला में जुआ खेलने के अड्डे पर पुलिस टीम ने जुआरियों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि पर्व त्योहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में असामाजिक तत्वों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- शराब माफिया से सांठगांठ के चलते अंबा थानाध्यक्ष निलंबित, SP ने की कार्रवाई
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और जुआरियों में शराब के नशे में हल्की नोकझोंक भी हुई. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त अमित कुमार, रामनाथ मिश्रा, अरविंद कुमार, नवनीत कुमार, सोनू कुमार, अरुण कुमार, वीरेंद्र साहू ,अशोक कुमार, गुड्डू कुमार हैं.
औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कर्मा रोड के गोविंद चक टोले में व्यापक रूप से जुआ खेला जा रहा है. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस ने उक्त स्थल पर छापेमारी की, जहां जुआ खेलते 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों की जांच की गई तो चार की शराब पीने की पुष्टि हुई.
ये भी पढ़ें- लुधियाना में मालिक के घर से 19 लाख लेकर भागा युवक औरंगाबाद में 18.50 लाख के साथ गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में एक करोड़ का गांजा बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार
नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78