औरंगाबाद: जिले के नगर थाने में पदस्थापित दारोगा कपिल देव पांडे और सिपाही सुबोध कुमार को अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि व्यवसायी हरिहरगंज निवासी पवन कुमार ने एसपी से नगर थाने के दारोगा की ओर से पैसे मांगने की शिकायत की थी.
अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार
एसपी दीपक बरनवाल ने शिकायत के बाद सदर एसडीपीओ अनूप कुमार की ओर से जांच की गई. तो मामले का खुलासा हुआ और मामला सही पाया गया. इसके बाद एसपी के आदेश पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दारोगा कपिल देव पांडे और सिपाही सुबोध कुमार गिरफ्तार कर लिया गया. जहां पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार दारोगा और सिपाही के पास से 16 हजार 600 रुपये नगद बरामद किये गए हैं.
25000 की थी डिमांड
सदर एसडीपीओ अनुप ने बताया कि हरिहरगंज से तिल लादकर ओबरा जा रहा था. इसी क्रम में गाड़ी से टक्कर होने के कारण दारोगा कपिल देव पांडे की ओर से 25000 डिमांड की गई थी. पुलिस की ओर से दबाव बनाया जा रहा था कि सुलह कर लीजिए, नहीं तो मामला बढ़ जाएगा. सिपाही सुबोध कुमार ने 17 हजार रुपये में मामला शांत करने का भरोसा दिया था.