ETV Bharat / state

औरंगाबाद: पुलिस ने करवाई प्रेमी युगल की शादी, मिस्ड कॉल से हुआ था प्यार - थाना

थानाध्यक्ष ने इस शादी को दहेज मुक्त बिहार के दिशा में एक अग्रसर कदम बताया और कहा कि इससे समाज में दहेज नहीं लेने का संदेश जायेगा.

शादी करते प्रेमी युगल
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 9:41 AM IST

औरंगाबाद: जिले के गोह पुलिस थाने में थानाध्यक्ष ने एक प्रेमी युगल की शादी करवाई. इन दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की शुरुआत मिस्ड कॉल से हुई थी. वहीं, जब प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को जीवनसाथी बनने की सोची तो समाज और परिवार उनके प्यार की राह में रोड़ा बन गये. जिसके बाद इस दोनों ने कानून का सहारा लिया.

थानाध्यक्ष ने करवाई शादी

थानाध्यक्ष ने इस शादी को दहेज मुक्त बिहार की दिशा में एक अग्रसर कदम बताया और कहा कि इससे समाज में दहेज नहीं लेने का संदेश जायेगा. वहीं, थाने में नबीनगर के मंगाबार निवासी चंद्रमणि के परिजनों को बुलाया गया और प्रेमी जोड़े को खुशी-खुशी आशीर्वाद देने को कहा गया.

शादी करते प्रेमी युगल

स्थानीय लोगों ने इसे बताया सराहनीय कदम

थाना परिसर में काफी मान-मनौव्वल के बाद दोनों के परिजन इस शादी के लिए राजी हुए. वहीं, थाना से ही जब चंद्रमणि ससुराल विदा हुई तो स्थानीय लोगों ने पुलिस और थानाध्यक्ष की जमकर सराहना की.

औरंगाबाद: जिले के गोह पुलिस थाने में थानाध्यक्ष ने एक प्रेमी युगल की शादी करवाई. इन दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की शुरुआत मिस्ड कॉल से हुई थी. वहीं, जब प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को जीवनसाथी बनने की सोची तो समाज और परिवार उनके प्यार की राह में रोड़ा बन गये. जिसके बाद इस दोनों ने कानून का सहारा लिया.

थानाध्यक्ष ने करवाई शादी

थानाध्यक्ष ने इस शादी को दहेज मुक्त बिहार की दिशा में एक अग्रसर कदम बताया और कहा कि इससे समाज में दहेज नहीं लेने का संदेश जायेगा. वहीं, थाने में नबीनगर के मंगाबार निवासी चंद्रमणि के परिजनों को बुलाया गया और प्रेमी जोड़े को खुशी-खुशी आशीर्वाद देने को कहा गया.

शादी करते प्रेमी युगल

स्थानीय लोगों ने इसे बताया सराहनीय कदम

थाना परिसर में काफी मान-मनौव्वल के बाद दोनों के परिजन इस शादी के लिए राजी हुए. वहीं, थाना से ही जब चंद्रमणि ससुराल विदा हुई तो स्थानीय लोगों ने पुलिस और थानाध्यक्ष की जमकर सराहना की.

Intro:BIH_ AUR_SANTOSH_KUMAR_ THAANE_ ME _ SHAADI_AURANGABAD _PKG
एंकर :-औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र में हुई एक ऐसी शादी जिसकी शुरुआत मिस कॉल से हुई मगर जब प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे का जीवनसाथी बनने की सूची तो समाज और परिवार उनके प्यार की राह में रोड़ा बन गया ।


Body:गौरतलब है कि ऐसे में प्रेमी युगल कानून का सहारा लेने का फैसला लिया और पहुंच गए गोह थाना और थानाध्यक्ष से मदद की मांग की । थानाध्यक्ष ने भी इसे दहेज मुक्त बिहार के दिशा में अग्रसर एक कदम मानते हुए थाना परिषद में ही इन दोनों की शादी कराने की ठान ली । मामला नबीनगर के मंगाबार निवासी चंद्रमणि के परिजनों को बुलाया और प्रेमी जुड़े को खुशी खुशी आशीर्वाद देने की सलाह दी ।


Conclusion:थाना परिसर में काफी मान मनोबल के बाद दोनों के परिजन इस शादी को राजी हुए और फिर थाने में ही दोनों की शादी करा दी गई थाना से ही ससुराल विदाई हुई चंद्रमणि तो पुलिस की इस पहल से खुश तो ही वह वासियों ने भी इस 1 सराहनीय कदम बताया और थानाध्यक्ष की जमकर सराहना की।
बाइट :-1. संजीत, प्रेमी
बाईट :-2. बबन उपाध्याय , पुरोहित
बाईट:-3. मणिकांत राय, एएसआई , गोह थाना औरंगाबाद
नोट :-स्लग :- थाने में शादी , का वीडियो मेल पर है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.