औरंगाबाद: जिले के गोह पुलिस थाने में थानाध्यक्ष ने एक प्रेमी युगल की शादी करवाई. इन दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की शुरुआत मिस्ड कॉल से हुई थी. वहीं, जब प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को जीवनसाथी बनने की सोची तो समाज और परिवार उनके प्यार की राह में रोड़ा बन गये. जिसके बाद इस दोनों ने कानून का सहारा लिया.
थानाध्यक्ष ने करवाई शादी
थानाध्यक्ष ने इस शादी को दहेज मुक्त बिहार की दिशा में एक अग्रसर कदम बताया और कहा कि इससे समाज में दहेज नहीं लेने का संदेश जायेगा. वहीं, थाने में नबीनगर के मंगाबार निवासी चंद्रमणि के परिजनों को बुलाया गया और प्रेमी जोड़े को खुशी-खुशी आशीर्वाद देने को कहा गया.
स्थानीय लोगों ने इसे बताया सराहनीय कदम
थाना परिसर में काफी मान-मनौव्वल के बाद दोनों के परिजन इस शादी के लिए राजी हुए. वहीं, थाना से ही जब चंद्रमणि ससुराल विदा हुई तो स्थानीय लोगों ने पुलिस और थानाध्यक्ष की जमकर सराहना की.