औरंगाबादः जिले में छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तिताई बीघा गांव स्थित पहाड़ पर छात्रा अपने दोस्त के साथ घूमने आई थी. इस दौरान छात्रा के साथ एक अपराधी ने जबरन दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की.
इस बीच जब बीच-बचाव करने के लिए उसका दोस्त आगे आया तो उसके साथ भी मारपीट की और उसे पहाड़ से नीचे फेंक दिया. फिर छात्रा को बाइक पर बैठाकर भागने लगा. हालांकि, ग्रामीणों के शोर मचाने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को लेकर भाग रहे अपराधी को पीछा कर पकड़ा लिया.
एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि छात्रा अपने दोस्त रवि कुमार के साथ सतबहिनी मंदिर में पूजा करने के बाद पहाड़ पर घूमने के लिए आयी थी. इसी बीच कुटुंबा थाना क्षेत्र के अनुकंपा गांव निवासी योगेंद्र पासवान पहाड़ पर पहुंच गया और छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म करने लगा. विरोध करने पर पिटाई की और दोस्त को भी पहाड़ से फेंक दिया. गनीमत रही कि दोनों गंभीर रूप से घायल नहीं हुए. पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार करते हुए महिला थाना में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.