औरंगाबादः जिले में चोरी और छिनतई की घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र का है. यहां अपराधियों ने जेल में पदस्थापित सिपाही शिवनंदन यादव से रुपये छिन लिए. इसके बाद भाग रहे युवक को लोगों ने घर दबोचा और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस और लुटेरे के बीच हुई जमकर हाथापाई
बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास जेल में पदस्थापित जवान शिवनंदन यादव मुर्गे की खरीदारी कर रहे थे. तभी लुटेरे अमित कुमार ने उनके हाथ से रुपये छीन लिए और भागने लगा. इसके बाद पुलिस और लुटेरे में जमकर हाथापाई हुई. इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ेः आयशा आत्महत्या मामला: पाली में अपनी बहन के घर छिपा बैठा था आरोपी पति, हुआ गिरफ्तार
कोविड 19 की जांच कराने के बाद भेजा गया जेल
औरंगाबाद जिले के नगर थाना के थानाअध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि सब्जी मंडी के पास जेल में पदस्थापित एक जवान के साथ छिनतई की घटना हुई है. युवक को गिरफ्तार करके कोविड 19 की जांच कराने के बाद जेल भेज दिया गया. बता दें कि इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं.