औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर थाना पुलिस ने आठ पाउच देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.यह कार्रवाई एएसआई रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस की ओर से की गई. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है.
आठ पाउच देसी शराब बरामद
प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर शिव टोली इलाके में शराब बेचते हुए एक शराब धंधेबाज को पकड़ कर स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया गया. तस्कर राजेंद्र चौधरी दाउदनगर थानाक्षेत्र के शमशेरनगर का निवासी बताया जा रहा है. उसके पास से आठ पाउच दो सौ एमएल झारखंड निर्मित देसी शराब बरामद किया गया है.
शराब तस्कर गिरफ्तार
ग्रामीणों के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति घूम कर शराब बेचने का काम किया करता था. वह अकबरपुर शिव टोली इलाके में शराब बेच रहा था तभी पुलिस शराब के बरामदगी के लिए छापामारी कर रही थी. जिसे पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने लाया. इस संबंध में एएसआई रंजीत कुमार की ओर से दाउदनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.