औरंगाबाद: जिले के माली थाना क्षेत्र के बरियावां गांव से कथित तौर पर अपहरण हुए चार नाबालिग बच्चों को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बच्चों को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बरामद किया है. इसके बाद सभी से पूछताछ कर बच्चों को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया.
पुलिस ने की मामले की पुष्टी
एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि बच्चों के गायब होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया. अनुसंधान के दौरान मालूम चला कि चारों बच्चे लखनऊ के किसी होटल में काम कर रहे थे. लखनऊ पुलिस की मदद से गठित टीम को भी मौके पर रवाना कर दिया गया. पुलिस ने इन चारों बच्चों को होटल से बरामद कर औरंगाबाद लाई. पूछताछ में पुलिस को लड़कों ने बताया कि मेला घूमने के लिए घर से पैसे मांगे. पैसे नहीं मिलने पर वे सभी काम करने के लिए भाग गए.
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र स्थित बरियावां गांव के चार बच्चे मेला घूमने के दौरान गायब हो थे. परिजनों के द्वारा थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और जांच में जुट गई. जांच क्रम में पता चला कि गायब लड़के लखनऊ के किसी होटल में काम कर रहे थे.